578 total views
मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा,पुलिस प्रशासन रहा अलर्ड।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
रूड़की। मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से बुधवार को पिरान कलियर में वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था।जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कलियर में आने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चलाया और आईडी चैक कर कलियर में एंट्री दी गई।वही देश में वक्फ बिल कानून लागू होने के बाद विरोध प्रदर्शन भी सामने आ रहा हैं।इसी को लेकर रुड़की के पिरान कलियर में मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ बिल लागू होने के विरोध में आज मुस्लिम समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पिरान कलियर क्षेत्र में भारी पुलिस बाल तैनात किया गया और कलियर में बाहर से आने वाले लोगों की आईडी चेकिंग अभियान चलाया। वही प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी अलर्ट रहा। पिरान कलियर में वक्फ बिल के खिलाफ घरना प्रदर्शन करने जा रहे लोगों को रुड़की एसडीएम चौक पर रोक लिया।वही इस प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ बिल कानून वापस लेने की मांग उठाई। मुस्लिम समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि यह बिल काला कानून है जिसका विरोध लगातार जारी रहेगा। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।ओर प्रदर्शन खत्म होने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
