284 total views
शुक्रवार को पिरान कलियर में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान का विरोध कर पुतला दहन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के विवादित बयान के खिलाफ शुक्रवार को लोगों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज़ के बाद बड़ी संख्या में लोग झंडा चौक पर एकत्र हुए और शादाब शम्स का पुतला दहन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने थानाध्यक्ष के माध्यम से रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नाम ज्ञापन सौंपा।शादाब शम्स ने हाल ही में कहा था कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नहीं वह मुसलमान नहीं। साथ ही उन्होंने विपक्षी मुस्लिम संगठनों पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया। उनके इस बयान से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया है और कई जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शम्स का पुतला दहन कर विरोध जताया है।वहीं शुक्रवार को पिरान कलियर में भी शादाब शम्स का पुतला दहन किया वही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसी को भी यह अधिकार नहीं कि वह तय करे कौन मुसलमान है और कौन नहीं। उन्होंने बयान को निंदनीय बताते हुए शादाब शम्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।इस मौके पर मोइन साबरी,राशिद,रहीस,जावेद साबरी,भूरा गोल्डन,एडवोकेट तस्लीम,इसरार शरीफ,मुंतहीद,नईम,अबरार,गुलशेर राणा,शहजाद अली,दानिश,इमरान,उमर,रहीस डिस,शाहनवाज़,नज़ीम,गुलजार चौधरी, इरफान साबरी,आश मोहम्मद आदि मौजूद रहे
