66 total views
खिलाडियों ने मेडल जीतकर रुड़की शहर का नाम किया रोशन,परिजनों मे खुशी का माहौल
रिपोर्टर- मिंकी रानी
रुड़की। रुड़की के दो खिलाड़ियों शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल ने एक बार फिर मेडल जीतकर अपने शहर रुड़की और देश का नाम रोशन कर दिया है। जिसको लेकर परिवारजनों में खुशी का माहौल नजर आया। दरअसल जापान की राजधानी टोक्यो मैं चल रहे 25 वें समर डीफ ओलंपिक्स में उत्तराखंड के अभिनव देसवाल एवं शौर्य सैनी नें सिल्वर मेडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है इस प्रतियोगिता में लगभग 80 देश शामिल रहे हैं और यह ओलंपिक इवेंट है जो 4 साल में एक बार होता है इस बार जापान को यह अवसर मिला था जिसमें रुड़की के शौर्य सैनी ने 50 मीटर राइफल में यह उपलब्धि हासिल कर सिल्वर पदक प्राप्त किया है एवं अभिनव देसवाल नें भी 10 मीटर एयर पिस्टल में यह कारनामा कर दिखाया है दोनों खिलाड़ी उत्तराखंड से खेलते हुए देश का प्रतिनिधित्व करते हैं यह एक देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। वही इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल जर्मनी में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी दोहरे पदक जीत चुके हैं।
