1,296 total views
पिरान कलियर विधानसभा से पूर्व जिला पंचायत सदस्य निसार प्रधान BSP से ठोक सकते हैं ताल,बहन जी के जन्मदिन से करेंगे आगाज।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।जैसे-जैसे 2027 विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है,पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिल रही है।स्थानीय गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद क्षेत्र के कद्दावर व्यक्तित्व पूर्व जिला पंचायत सदस्य निसार प्रधान को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।क्यों अहम है निसार प्रधान की दावेदारी निसार प्रधान की स्थानीय स्तर पर मजबूत पकड़ और जनता के बीच उनकी सक्रियता ने उन्हें एक प्रबल दावेदार के रूप में उभारा है। जानकारों का मानना है कि यदि बसपा उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है, तो क्षेत्र का चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल सकता है।स्थानीय प्रभाव जिला पंचायत सदस्य वह ग्राम प्रधान के रूप में उनके अनुभव और जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ाव उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है।वही बसपा के पारंपरिक वोट बैंक के साथ-साथ उनकी अपनी झोजा बिरादरी और पिछड़ा वर्ग के मतों को साधने में निसार प्रधान की भूमिका अहम हो सकती है।वही कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है हालांकि अभी तक बसपा की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन निसार प्रधान के समर्थकों ने सोशल मीडिया और क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र को एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो सीधे जनता के दुख-दर्द से जुड़ा हो।वही निसार प्रधान के करीबियों की मानें तो वे जल्द ही अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे।यदि बसपा उन्हें सिंबल देती है, तो पिरान कलियर सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
