892 total views
कोंग्रेस ने 422 वोट से जीत दर्ज की,सत्ता पक्ष के मुख्यमंत्री से लेकर बड़े दिग्गज नेता हुए फेल,जनता ने सबको नकारा काजी का चला जलवा।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज।
मंगलोर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर जहां मतदान के दिन गरमा गरमी रही और कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर अपने गुंडो को भेज कर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुए शासन प्रशासन को सरकार की मशीनरी के नीचे काम करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस की पूरी टीम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वह हरिद्वार के सभी विधायको वह सांसद इमरान मसूद ने मंगलोर थाने में धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि ये मंगलौर की जनता की जीत है।
मंगलौर 10 वा राउंड की गिनती हुई पुरी।
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -31727
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -31305
उबेदुर्रहमन उर्फ मोंटी बीएसपी को कुल वोट -19559
422 वोटो से कांग्रेस की बढ़त अधिकारीक घोषणा बाकी
