273 total views
कांवड मेले को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमे होटल ढाबा व्यवसायी का नाम मोबाईल नम्बर तथा रेट लिस्ट अंकित करने के निर्देश दिए।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24पब्लिक न्यूज़।
कलियर।रविवार को ईमलीखेडा चौकी में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें आगामी कावड़ यात्रा को लेकर क्षेत्र के होटल ढाबा स्वामी एवं एसपीओ के साथ बैठक कर आपसी समन्वय स्थापित कर कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दिशा निर्देश दिए गए।वही थानाध्यक्ष पिरान कलियर की अध्यक्षता मे श्रावण माह कांवड मेला 2025 में नियुक्त समस्त एसपीओ की गोष्ठि आयोजित की गयी जिसमे थानाध्यक्ष महोदय द्वारा कांवड मेले मे नियुक्त किये गये सभी एसपीओ को साथ ही साथ आगामी कांवड मेला के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत ईमलीखेडा,बेडपुर,माजरी,हकिमपुर तुर्रा,धनौरी व आस पास के कांवड रोड पर लगाने वाले होटल ढाबा व्यवसाहियों के साथ चौकी ईमलीखेडा व धनौरी में गोष्ठीयों का आयोजन किया गया।गोष्ठी में थानाध्यक्ष द्वारा आगामी कांवड मेला को शान्ति पुर्वक सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी का सहयोग मांगा।इस दौराने मेला में होटल ढाबा व्यवसायी का बेनर लगाने व उसमे होटल व्यवसायी का नाम मोबाईल नम्बर तथा रेट लिस्ट अंकित कराने एवं शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया।साथ ही मेले को सकुशल सम्पन्न कराने तथा मेले के अवसर पर असामाजिक तत्वो द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी ।
