1,538 total views
सभासद प्रतिनिधि जावेद साबरी के प्रस्ताव पर वार्ड 9 में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम अहमद ने फीता काटकर शिलान्यास किया।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।कलियर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली विभिन्न सडको को शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम अहमद ओर वार्ड सभासद मेहरुबा जावेद साबरी ने फीता काटकर किया।सभासद प्रतिनिधि जावेद साबरी के प्रस्ताव पर वार्ड 9 में सत्तार के मकान से मदरसा समसुल उलूम तक और भूरे के मकान से सपना किन्नर के मकान तक इसके अलावा अन्य सडको का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।इस दौरान सलीम अहमद ने कहा कि कस्बे के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।सभासद मेहरुबा जावेद साबरी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता है। वार्ड 9 में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न इंटरलॉकिंग सड़को के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया हैं ।जल्द अन्य रुको कार्यो को भी कराने का प्रयास किया जायगा। इस मौके पर हाफिज मुमताज, मौलवी दानिश ,आबाद,अरशद,इरफान,, कारी सुलेमान, आसिफ,राव माली,अमजद,साबाज, लालू मौजूद रहें।
