560 total views
शान्तरशाह चौकी क्षेत्र में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना,घर में रखा केश एवं सोन चांदी के गहने चोरी कर हुए फरार।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।शान्तरशाह चौकी क्षेत्र में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना।वही चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर आते जाते हुए पड़ोस में लगे सीसी टीवी कैमरे में नज़र आ रहे है।
पीड़ित सरफराज ने सीसी टीवी कैमरे में देख कर चोरों की पहचान की ओर शान्तरशाह चौकी में नाम दर्ज तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कि है।
वही सरफराज ने तहरीर में बताया कि दिनांक 25/6/25 की रात्री समय करीब 2:30 बजे खालिद व कुरबान निवासी मरगूबपुर जो चौरी करने के बाद व चौरी करने से पहले कैमरे में दिखाई दे रहें हैं जो सरफराज पुत्र नूर अहमद निवासी मुस्तफाबाद के घर से चौरी करके बाहर निकले और फरार हो गए।वही सरफराज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके घर में सोने चांदी के जेवरात रखे थे जिसमे एक अगूंठी,दो लोग,दो कोके,एक लोकिट सोने का, व दो चांदी की पायल,दस चांदी की अंगूठी,तीन चांदी की चुकटी,एक चांदी की चैन,व घर में रखे 35 हजार रुपए कैश चौरी हो गए है।
