716 total views
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम अहमद ने वार्ड 2 के सभासद दिलबाग के प्रस्ताव पर करीब 80 लाख की सड़कों का फीता काटकर शिलान्यास किया।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।कलियर नगर पंचायत के कई वार्डो में इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली विभिन्न सडको को शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम अहमद ओर वार्ड 2 के सभासद दिलबाग ने फीता काटकर किया।सभासद दिलबाग के प्रस्ताव पर वार्ड 2 में माजिद त्यागी से आदिल के मकान तक,और वार्ड 2 मेन रोड़ से दिलशाद के मकान तक, मदरसा दारुल उलूक से सदाकत तक,वह सत्तार त्यागी से चिराग अली शाह पीर तक, कब्रिस्तान से भूरी के मकान तक इंटर लॉकिंग टाइल वह सी सी रोड़ का काम शुरू किया गया है।।इस दौरान सलीम अहमद ने कहा कि कस्बे के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।सभासद दिलबाग ने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता है। वार्ड 2 में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न इंटरलॉकिंग सड़को व सी सी रोड़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया हैं ।जल्द अन्य रुको कार्यो को भी कराने का प्रयास किया जायगा।इस मौके पर दीन मो., मुबारिक, दीन हसन,शहजाद,इमरान,अनीस, मोहतसीम,जाबिर,शहरान आदि मौजूद रहे।
