411 total views
शांतरशाह चौकी का बढ़ेडी सल्फर पर स्थानांतरण,एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया,जिला अधिकारी कमेंद्र सिंह भी उद्घाटन में हुए शामिल।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की। सोमवार को बहादराबाद थाना क्षेत्र की चौकी शांतरशाह को स्थानांतरण कर बढ़ेडी राजपूतान गांव के समीप सल्फर पर स्थापित किया गया। स्थानांतरित नवनिर्मित चौकी शांतरशाह का एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन वह फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।वही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि लगातार काफी समय से शांतरशाह में पुलिस की अपनी एक चौकी की लगातार एक डिमांड रही थी और एनएचआई के साथ प्रशासन की मदद से एक जमीन आवंटित की गई थी और बहुत ही कम समय में थाना अध्यक्ष बहादराबाद और इनकी टीम ने मेहनत कर के बहुत कम समय में चौकी तैयार की है।वही हमारे पुलिस कर्मी जो थाने में तैनात है और बाहर से आने वाली हमारी फोर्स उनके लिए भी रुकने अच्छी जगह है।वही लोगों की मांग को देखते हुए चौकी को ऐसे स्थान पर स्थानांतरित किया यह एक बहुत अच्छी जगह चिन्हित की गई हैं।उन्होंने बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर ओर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार को बधाई देते हुए कहा कि उनको उम्मीद हैं कि वह क्षेत्रये जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे।वही जिला अधिकारी कमेंद्र सिंह ने भी सभी को बधाई दी।आपको बता दें कि शांतरशाह चौकी को पतंजलि के समीप बनाई गई थी लेकिन हाइवे चौड़ीकरण समेत अन्य समस्याओं को देखते हुएं चौकी को पतंजलि से स्थानांतरण कर बढ़ेडी राजपूतान के समीप सल्फर पर स्थापित कर दिया।
ग्राम प्रधान भौंरी जसमिंदर सिंह ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को बुके भेट की।

दानिश कुरैशी एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को बुके भेट की।
वही इस मौके पर एसपी सिटी पंकज गैरोला,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा,जितेंद्र चौधरी आईपीएस,सीओ ज्वालापुर अभिनाश वर्मा,मंगलौर सीओ विवेक कुमार,ज्वालापुर इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट,ट्रैफिक इंस्पेक्टर रितेश कुमार,इंस्पेक्टर आरके सकलानी,बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर,श्यामपुर थाना प्रभारी रितेश शर्मा,एसएसआई प्रदीप राठौर,शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार,खुफिया विभाग से एसआई अनिल नेगी,संदीप सजवान,भौंरी ग्राम प्रधान जसमिंदर,रुड़की ब्लॉक प्रमुख लुबना राव,राव अजमत भाजपा नेता,बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
