963 total views
उर्स मेले में नजीर होटल पर चलानी कार्रवाई,ओवर रेट और गंदगी की शिकायत पर प्रशासन सख्त।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में आने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए प्रशासन लगातार व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहा है।इसी क्रम में शनिवार को नजीर होटल पर ओवररेट की शिकायत मिलने पर नगर पंचायत के ईओ कुलदीप सिंह चौहान,ओर मेला कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान होटल संचालक द्वारा रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने,पॉलिथिन का प्रयोग करने और सफाई व्यवस्था लचर पाए जाने पर अधिकारियों ने कड़ी नाराज़गी जताई।नगर पंचायत ईओ ने होटल पर जुर्माना लगाया और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।वहीं मेला कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि कुछ जायरीनो की शिकायत थी होटलों पर कुछ सामान की ओवर रेटिंग की जा रही है जिस पर होटल प्रबंधन को तुरंत रेट लिस्ट लगाने और जायरीनों से निर्धारित दरों पर ही सामग्री उपलब्ध कराने का आदेश दिया।वही नगर पंचायत ईओ ने स्पष्ट कहा कि उर्स मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही या जायरीनों से अधिक वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जो भी होटल,ढाबा या दुकानें नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे,उन पर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने जायरीनों से भी अपील की है कि यदि कहीं ओवररेटिंग या अव्यवस्था नजर आए तो इसकी जानकारी तुरंत मेला नियंत्रण कक्ष को दें।
