1,351 total views
शनिवार शाम 20 वर्षय युवक का अपहरण कर हत्या की घटना का 36 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा,मांगी थी 25 लाख की फिरौती दो गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।शनिवार को पिरान कलियर नगर पंचायत के बेडपुर में एक 20 वर्ष से युवक के अपहरण का मामला सामने आया था।जिसमें अपहरण करता ने लड़के को छोड़ने की एवज में 25 लाख की फिरौती मांगी थी।और फिल्मी अंदाज में फोन कर युवक के जीजा को कहा था कि तेरा साला हमारे पास है कल दोपहर 2:00 बजे तक 25 लख रुपए की व्यवस्था कर लो समय और स्थान हम तुम्हें बताएंगे।फिरौती का मामला सामने आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था।और आला अधिकारियों ने इस मामले में तुरन्त संज्ञान लेते हुए सीआयू समेत कई पुलिस टीम गठित कर मामले में छानबीन शुरू कर दि है।और अपहरण कर्ताओं की धर पकड़ के लिए घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे ओर इलेक्ट्रिक यंतरों का सहारा लिया गया था।युवक के पिता ने कलियर पुलिस से तहरीर देकर गुहार लगाई और कहा कि मेरा लडका शनिवार से गायब है मैं अपने लड़के की जान की सलामती से बहुत परेशान हूं मेरे लडके की सकुशल बरामदगी करने की कृपा करे।वही कलियर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।गिरफ्तार मुजरिमों ने बताया कि दिनांक 06-09-2025 को अनवर (अपहृता) को अपनी दुकान पर दि0 06-09-2025 को समय लगभग 16:00 पर बुलाया था उसके कुछ देर बाद ही हम दोनो ने अपने टेलर की दुकान पर ही गला दबाकर हत्या कर दी थी उसके बाद दुकान में ही रखे प्लास्टिक के बोरे में अनवर के शव को डालकर मोटर साईकिल पर आगे टंकी पर दोनो से रखा और फरमान अकेला ही धनौरी रोड़ तक लेकर गया था पर मोटर साईकिल पंचर होने के बाद फरमान ने मुझे फोन कर बताया कि मोटर साईकिल में पंचर हो गया तो मैं 300 रूपये किराये पर ई-रिक्शा खुद चलाकर उसके पास पहुंचा और शव को ई-रिक्शा में डालकर सुमन नगर के पास नहर में डाल दिया था उसके बाद हम वापस कलियर मेले मे आ गये थे और कुछ देर बाद मेले में घुमने के बाद अमजद ने मृतक का मोबाईल जो हमारे पसा था उसमें उसके जीजा का नम्बर बताया और मैने फिर घर जाते बक्त रहमतपुर रोड़ से उसके जीजा जुबैर को फोन करके आपका लड़का हमारे पास है यदि उसे जिन्दा चाहते हो तो कल तक 25 लाख रूपये की व्यवस्था कर लेना । उसके बाद मैने मृतक को फोन को बन्द करके घर चला गया था उसके बाद अगले दिन फिर मैने लगभग 16:00 बजे रूड़की जाकर उसके जीजा को उसी नम्बर मृतक के फोन से फोन करके 25 लाख रूपये पंतांजली फ्लाईओवर पर रात को 21:00 बजे बुलाया फिर मैं कुछ देर पहले वहां पर रैकी करने गया तो मुझे उसका जीजा कहीं दिखाई नही दिया उसके बाद मैने दुबार मैसेज कर भगवानपुर फ्लाईओवर पर रात्री 22:30 बजे बुलाया वहां पर मैं नही गया और उसके बाद मैने फोन बन्द करके घर पर चला गया।पकड़े गए आरोपी अमजद पुत्र सफीक नि. मुकर्बपुर थाना कलियर हरिद्वार उम्र 33 वर्ष,फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन नि.मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष।घटना में प्रयुक्त,मोटर साईकिल,ई-रिक्शा,मृतक का मोबाईल फोन,शव ले जाने के लिए प्रयुक्त बोरा,पुलिस टीम में नरेन्द्र पंत पुलिस उपाधीक्षक रूडकी,एसओ रविन्द्र कुमार,व0उ0नि0 बबलू चौहान,उ0नि0 उमेश कुमार,अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान,अ0उ0नि0 राम अवतार,हे0कां0 सोनू कुमार,हे0कां0 जमशेद अली,हे0कां0 रविन्द्र बालियान,हे0कां0 संजय सिंह,का0 विक्रम सिंह,कां0 आबिद अली,का0 जितेन्द्र सिंह,का0 चालक नीरज राणा,व SOG टीम रूड़की शामिल रहे
