1,281 total views
कलियर विधायक फुरकान अहमद ने उर्स में आए पाकिस्तानी जायरीनो का फुलमाए पहना कर स्वागत किया।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 756 वें उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 81 जायरीनों का जत्था सुबह ट्रेन से रुड़की पहुंचा। और कड़ी सुरक्षा के बीच पिरान कलियर लाया गया है। जहा उन्हें साबरी गेस्ट हाउस में रोका गया है। रविवार को पिरान किलयर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने साबरी गेस्ट हाउस में पहुचकर पाकिस्तानी जायरीनो का फूल मालाओं से स्वागत कर उर्स की मुबारकबाद दी है। इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि पाकिस्तानी जायरीन हमारे देश से प्यार मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम लेकर अपने वतन वापस जाए। इसके साथ उर्स की शुभकामनाएं भी दी गई हैं। इस मौके पर निवर्तमान सभासद नाजिम त्यागी, इस्ताकार प्रधान,कल्लू त्यागी, वरीस आलम,आरिफ साबरी, वसीम अहमद अहमद, फारुख अली, ताज सिद्दीकी आदि मौजूद रहें।
