715 total views
जायरीनों के लिए लगे जर्मन हैंगर में एक शाम सुफीसंतो के नाम प्रोग्राम को बताया राजनैतिक,मेहमानो के लिए पंखा तक नही अतिथियो के लिए लगाए गए कूलर।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर। उर्स में जायरीनों के लिए लगाया गया जर्मन हैंगर में हो रहे एक शाम सुफीसंतो के नाम को क्षेत्रय विधायक ने बताया राजनीतिक अड्डा।वही जर्मन हैंगर में जायरीनो के लिए पंखे तक नहीं लगाए गए थे और जायरीन हाथ के पंखे से ही हवा कर अपने को सुला रहे थे।लेकिन कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियो के लिए बड़े बड़े पंखे कूलर लगाकर माकूल इंतजाम किया गया।पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक रात साबिर पाक के नाम से सूफी नाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया।वही प्रोग्राम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित की तरह मोमबत्ती जलाकर किया गया जो क्षेत्र मे चर्चा का विष्य बना हुआ है।प्रोग्राम राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ और उसके बाद पूरा मंच राजनीति के रंग में रंगा हुआ नजर आया।कार्यक्रम में सत्तधारी पार्टी के नेताओ ने राज्यसभा सांसद को साबिर पाक का चित्र भेंट किया।और मेहमाने खुसूसियो को दरगाह की चादरें और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।जबकि मंच संचालक बार बार मंच से राजनीतिक कार्यक्रम नही होने की दुहाई देते रहे।वही जर्मन हैंगर में सूफी नाइट प्रोग्राम का विरोध करते हुए स्थानीय विधायक फुरकान अहमद जिलाधिकारी से लेकर अन्य कई अधिकारियों का दरवाजा खटखटा चुके थे लेकिन स्थानीय विधायक का जुबानी विरोध कोई काम नही आया।राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा पूरा विश्व जल रहा है पड़ोसी मुल्कों में युद्ध के हालात है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश मजबूती के साथ डटा है। उन्होंने मंच से आने वाले प्रधानमंत्री के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील भी की। वही इस पूरे प्रकरण में नाजिम त्यागी का कहना है कि दरगाह के पैसे खर्चे कर संतो के नाम से राजनेतिक प्रोग्राम करना गलत है हम इसका विरोध करते है अगर किसी को कोई प्रोग्राम करना है तो वह अपने पेसो से करे।इस मौके पर। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद, वक्फ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स, पूर्व विधायक देश राज करनवाल, हज कमेटी सदस्य राव काले खां, वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश, वक्फ बोर्ड सीईओ सैय्यद सिराज उस्मान आदि शामिल रहे।
