413 total views
जिले में चल रही देह व्यापार व अनैतिकता के खिलाफ मुहिम में जहां पुलिस की सराहना हो रही है,वही सोशल मीडिया पर कलियर के गेस्टहाउसो को लेकर भी चर्चा चल रही है आखिर यहां कार्रवाई कब होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।हरिद्वार जिले में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा चलाई जा रही देह व्यापार वह अनैतिकता के खिलाफ मुहिम में जहां सोशल मीडिया पर पुलिस की सराहना हो रही है।वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर पिरान कलियर धार्मिक स्थल को लेकर भी लिख रहे है कि यहां कारवाई कब होगी और यहां के होटलो गेस्टहाउसो से गंदगी कब तक साफ होगी।यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।क्योंकि कलियर के गेस्टहाउसो में भी कई बार देह व्यापार का धंधा चलते हुए पकड़ा गया है।वही कई बार कलियर के होटलो पर छापामार कार्रवाई में कई दर्जन युवक युवतियां रंगरलियां मनाते पकडे गई है।वही सूत्रो की माने तो कलियर के कई गेस्टहाउसो में अभी भी देह व्यापार का धंदा जोरो पर चल रहा है।आपको बता दें कि कलियर एक धार्मिक स्थल है जहाँ देश विदेश से जायरीन आते है।ओर बाहर से आने वाले जायरीन गेस्ट हाउस में कमरा लेकर अपनी रात बिताते हैं।लेकिन उसकी आड़ में कुछ गेस्टहाउस स्वामी कुछ पैसो के लालच में पाक सरजमी को नापाक करने में तुले हुए है।सूत्रों की माने तो कुछ गेस्टहाउस स्वामी अपने गेस्टहाउसो में ही ग्राहकों के लिए लड़की औरते लाकर रखी हुई है जिनसे देह व्यापार का धंदा चला रहे है।ओर कुछ गेस्ट हाउस स्वामी लड़का लड़कियो को घंटे दो घन्टे के लिए कमरा देकर मोटी रकम कमा रहे है।जिन्हे न कानून का डर है और न पाक सरजमी का जहाँ ज़ायरीन अपनी मन्नत मुरादे लेकर आते है ऐसे वलियो के दरबार की सरजमी पर ऐसी घटनाओं का होना क्षेत्र के लिए भी बड़ी श्रम की बात है।
