347 total views
साबरी मेहमान खाने का बेसमेंट अपनी बदहाली पर आंसू बाह रहा है पनप रहे खतरनाक मच्छर,प्रबंधन तंत्र का खेल देखिए दरगाह के लाखो खर्च कर लगवाते है जर्मन हैंगर।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेला का आगाज होगया है और जायरीनों की सुविधा के नाम पर दरगाह का लाखो रुपया बन्दर बांट कर दिया जाता है।वही हर वर्ष जायरीन मूलभूत सुविधा से भी तरसते रहते है।और हर वर्ष जायरीनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वही दरगाह प्रबंधन तंत्र का खेल देखिए की सबरी मेहमान खाने का बेसमेंट बना होने के बावजूद भी कुछ पैसा खर्च कर उसकी साफ सफाई कर उसे जायरीनो के लिए नही खोला जाता और लाखों रुपए खर्च कर जर्मन हैंगर लगाया जाता है।वही साबरी मेहमान खाने के बेसमेंट में लगभग उतने ही आदमी आता है जितना कि जर्मन हैंगर में आते हैं।उसके बाद भी साबरी मेहमान खाने का बेसमेंट अपनी बदहाली पर आंसू बाह रहा है।और उसमें गंदगी और पानी भरा होने के कारण डेंगू,मलेरिया जैसे खतरनाक मच्छर भी पनप रहे हैं जिनसे संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है।
आपको बता दे की साबरी मेहमान खाने के आसपास हजारों जायरीन रहते हैं और साबरी मेहमान खाने के सामने ही एक टेंट भी लगा हुआ है जिसमें सैकड़ों जायरीन दिन रात रहते है।जिन पर साबरी मेहमान खाने के बेसमेंट में गंदगी और पानी भरा होने के कारण संक्रमण जैसी बीमारी होने का भी खतरा मंडरा रहा है।जिससे कोई भी जायरीन गम्भीर बीमारी का शिकार हो सकता है।
