801 total views
थाने के लिए एक्वायर की गई भूमी से प्रशासन की टीम ने हटाई दुकानें,ओर उक्त भूमी की पैमाईश नापतोल कर लगाए निशान।
ब्यूरो रिपोर्ट।24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।गुरुवार को प्रशासन की टीम पुलिस फोर्स के साथ कलियर दरगाह साबिर पाक का 757 वे सालाना उर्स/मेले की तैयारी का भ्रमण किया।और मेला क्षेत्र से अतिक्रमण को भी हटाया गया।वही कलियर थाने के लिए एक्वायर की गई रहमतपुर रोड़ पर जमीन से भी प्रशासन की टीम ने नापतोल के निशान लगाएं और वहां से दुकाने हटाई गई।और थाने के लिए एक्वायर हुई जमीन की साफ सफाई कराई गई और जो दुकान रह गई है उन्हें भी हटाने के आदेश दिए गए।वह अपने आप ही अपनी दुकानों को हटा दे अन्यथा बुलडोजर से ध्वस्त कर दी जाएगी। पिरान कलियर में रहमत रोड़ पर सीलिंग की जमीन पडी हुई थी जिसे प्रशासन ने थाने के लिए पुलिस विभाग को दे दिया था।वही इस भूमि पर कई दर्जन दुकानें लगी हुई थी जिन्हें प्रशासन की टीम ने गुरुवार को हटाने के लिए jcb मंगाई और दुकानें हटाने का का कार्य किया गया।वही कार्यवाहक एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रस्तावित थाने की भूमि की पैमाईश की गई है।और अतिक्रमण हटाया गया है उन्होंने कहा कि अगर कोई दोबारा से अतिक्रमण करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कार्यवाहक एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी,तहसीलदार विकास अवस्थी, सीओ नरेंद्र पंत, मेला कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर गोविंद कुमार, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, कलियर नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी, लेखपाल गुलफशा समेत संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
