628 total views
चोरों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े बेखौफ चोर एक घर में घुसकर सिलेंडर चोरी कर हुआ फरार,चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके है।मामला गंगनहर कोतवाली इलाके का है जहां दिनदहाड़े बेखौफ चोर एक घर में घुसकर सिलेंडर चोरी कर फरार हो गया और सिलेंडर चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दरअसल गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में गणेश चौक निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह सुबह करीब 9:15 बजे अपनी दुकान पर चला गया था। इस दौरान एक युवक उनके घर में घुस आया और घर के पोर्च में रखे सिलेंडर को चोर कांधे पर उठाकर चलता बना। और जैसे ही चोर गेट से बाहर निकला तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और सिलेंडर सहित सड़क पर गिर गया। और सिलेंडर चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। वही पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।
