507 total views
दरगाह में आए एकही परिवार के तीन सदस्यों की डूबने से मौत,करोड़ों रुपए दान देने के बाद भी जायरिनो को नही मिल रही मूलभूत सुविधा, आखिर कौन जिम्मेदार दरगाह प्रशासन या क्षेत्रीय विधायक।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।बुधवार को पिरान कलियर दरगाह में जियारत के लिए आए एक परिवार के तीन सदस्यों की डूब कर मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मेहंदी हसन निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश अपने परिवार के साथ कलियर दरगाह में आए थे दोपहर में गर्मी होने की वजह से मेहंदी हसन अपने परिवार के साथ नहर किनारे बैठ गए तौफ़ीक़ पुत्र मेहंदी हसन 15 वर्ष नहर में मुह धोने लगा तभी उसका पैर फिसल कर नहर में गिर गया बेटे को बचाने के लिए मेहंदी हसन जैसे ही उठा उसकी गोद में बैठी 10 वर्षीय लड़की भी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई बेटा बेटी को बचाने के लिए मेहंदी हसन नहर में कूद गया जिससे तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए।वही मौक़े पर पहुंची जल पुलिस ने नहर में सर्चिंग अभियान चलाया गया।आपको बता दे कि दरगाह में आए जायरिनो की आय दिन नहर में डूबने से मौत होती रहती है जिसकी दरगाह प्रशासन से लेकर क्षेत्रीय विधायक तक को कोई परवाह नहीं है। दरगाह में करोड़ों रुपया होने के बावजूद भी जायरिनो की सुविधा के लिए नहर घाट पर कोई भी सेफ्टी जंजीर या पाइप नहीं लगाए जाते।वही क्षेत्रीय विधायक भी इस और कोई ध्यान नहीं देते पिरान कलियर विधानसभा सीट पर पिछली तीन योजनाओं से इस सीट पर जीत रहे है उसके बावजूद भी आज तक कलियर नहर पर जायरिनो के लिए एक घाट तक नही बना जिसका आय दिन जायरिन शिकार हो रहे है।और इससे भी शर्मनाक बात यह है कि क्षेत्रीय विधायक भी इस और कोई ध्यान नहीं देता या यह कहे की दरगाह प्रशासन वह क्षेत्रीय विधायक को जायरिनो की कोई परवाह नहीं है वह डूब कर मरे या दर-दर भटकते रहे।कलियर में जायरिनो की सुविधाओं के लिए यहां कोई भी कदम नहीं उठाया जाता। वही जायरिन दरगाह में हर साल करोड़ों रुपए दान के रूप में देते है। इसके बावजूद भी जायरिन मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे दरगाह में आने वाले जायरीनों के लिए कोई सुविधा का कार्य नहीं कराया जाता आखिर इन जायरिनो की मोतो का जिम्मेदार कौन है दरगाह प्रशासन या क्षेत्रीय विधायक।वही ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान का कहना है कि कलियर नहर पर अलाउसमेंट करा रहे है और नहर में देखेंगे कि जायरिनों की सेफ्टी के लिए जंजीर वह पाइप वगैरा लगाए जाएंगे।
