736 total views
दरगाह में आए पंजाब के जायरीन ने दरगाह कर्मचारियों की दान के पैसे जेब में रखने की शिकायत की,पैसे लेते सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद,तीनों को ड्यूटी से किया सस्पेंड।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के कर्मचारी एवं फर्जी खादिम चर्चा में रहते है।ताजा मामला जुमेरात का है जिसमें दरगाह कर्मचारीयो के खिलाफ एक जायरीन ने दान के पैसो को गोलक में ना डालकर अपनी जेब में डाले जा रहे है इसकी शिकायत दरगाह दफ़्तर में की।जिस पर दरगाह प्रबन्धक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्णय तक ड्यूटी से किया सस्पेंड।जुमेरात को संदीप सिहं निवासी पंजाब द्वारा शिकायत की गयी है कि मैं पंजाब का रहने वाला हूं मैं आज दिनांक 07.08.2025 को दरगाह साबिर पाक कलियर में जियारत के लिए आया था।जब मैं अन्दर दरगाह में गया और दगाह की गोलक में पैसे डालने जा रहा था तभी वहां खडे लोगों ने पैसे गोलक में न डलवाकर अपनी जेब में रख लिये और लोगों से भी पैसे गोलक में न डलवाकर अपने पास रख रहे है।वही संदीप की शिकयत का संज्ञान लेते हुए अधोहस्ताक्षरी द्वारा कैमरे चैक कराये गये चैकिंग के दौरान पाया गया कि जमशेद,अजमेरी व रिजवान द्वारा पैसे गोलक में न डलवाकर कदम बोसी के स्थान पर रखवाये जा रहे हैं और फिर अपनी जेब में रखे जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिस समय अजमेरी जायरीनों को कदमबोसी करा रहे हैं उस समय सामने खडे फर्जी खादिम अजीम पंजारी के द्वारा कदम बोसी के स्थान से पैसे उठाये गये है।और दूसरे फर्जी खादिम अजीम पीरजी के साथ मिलकर दरगाह के अन्दर ही आपस में बांटे जा रहे हैं। जिससे प्रतीत होता है कि आप जमशेद,अजमेरी व रिजवान और फर्जी खादिम आपस में मिलीभगत करके दरगाह को नुकसान पहुंचा रहे हैं।उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में सारा मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद होगया जिसमे जायरीनों से पैसे कदमबोसी के स्थान पर रखवाकर जेबों में रखे जा रहे हैं और उक्त फर्जी खादिम अजीम पंजारी और अजीम पीरजी आपस में पैसों को बांट रहे हैं उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्णय तक आपको ड्यूटी से पृथक किया जाता है।
