988 total views
जाम खुलवाने को लेकर कांवड़ियों ने पुलिस पर किया पथराव,सरकारी गाड़ी में भी की तोड़फोड़,दो बवालियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
बहादराबाद।शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर एक कांवड़ खंडित हो जाने की स्थिति में कुछ कांवड़ियों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया गया।वही पुलिस द्वारा जब यातायात सुचारु कराने का प्रयास किया गया तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर रोडवेज बस एवं थाना मोबाइल वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए।बहादराबाद टोल प्लाजा पर कावड़ियों ने जमकर बरसाए ईट पत्थर काटा बवाल।वही कांवड़ियों को समझने के लिए मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस पर भी हुडदंगियों ने पथराव कर दिया जिसमें एक दरोगा भी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही हुड़दंगी कांवड़ियों ने पुलिस की सरकारी गाड़ी और एक रोडवेज बस में भी जमकर तोड़फोड़ की।जिसके बाद पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को बवालियों पर लाठी फटकारनी पड़ी।वही पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की सख्ताई के चलते बमुश्किल मामला शांत हुआ।जानकारी के अनुसार शनिवार को बहादराबाद टोल प्लाजा पर हाइवे जाम करके बैठे कांवड़ियों को हटाने को लेकर पुलिस और कांवड़ियों के बीच कुछ कहासुनी हो गई।इस दौरान कांवड़ियों ने पुलिस पर जमकर पथराव करना शुरू कर दिया।बताया जा रहा है कि इस पथराव में दरोगा करम सिंह चौहान गंभीर गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स ने बवालियों पर लाठी फटकारनी शुरू कर दी।वही आरोपियों के विरुद्ध तत्काल मुक़दमा पंजीकृत कर दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया और उनके वहांन क़ो सीज किया गया।वही घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है शीघ्र ही सभी के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
