595 total views
बारात में हुए झगड़े में एक युवक को चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतारने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।मंगलवार को बारात में हुए झगड़े में एक युवक को चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतारने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।मंगलौर क्षेत्र से नाजिम की बारात मुजफ्फरनगर गयी थी बारात स्थल पर स्नो स्प्रे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। वही मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बीचबचाव करने के कारण वहां मामला शांत हो गया था। बारात वापसी के समय बस में दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद होने पर एक पक्ष के युवको ने कॉल कर अपने साथियों को बुला लिया। वही जब बस से उतरे तो विपक्षियों ने झगड़े का बदला लेने लिए चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरु कर दिए। हमले में घायल युवकों को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा समरखान को मृत घोषित किया गया वही अन्य तीन युवकों को हायर सेंटर रेफर किया गया।दिनांक 21.5 को मोहल्ला पठानपुरा मंगलौर निवासी समरदराज द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर शाह आलम,अब्दुल रहमान,फैजू,साहिल,गुलजार द्वारा जान से मारने की नीयत से एक राय होकर अपने हाथों में चाकू लेकर शिकायतकर्ता के बेटों के ऊपर हमला करने,वह बेटों के गंभीर रूप से घायल होने तथा एक बेटे समर खान की मृत्यु हो जाने व जान से मारने की धमकी देना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया।वही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों पर गठित टीम ने भौतिक तथा वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाते हुए कुछ टीमों को आरोपियों के नाते रिश्तेदारों के घरों पर तलाश करने। कुछ टीमों को जनपद व शहर के आने जाने वाले रास्तों पर निगरानी रखने तथा एक टीम को स्थानीय मुखबिरों से मुलाकात कर लाभप्रद सूचना से पुलिस को अवगत कराने का टास्क दिया गया। वही लगातार प्रयासों के बीच कल दिनांक 22.5 को मुखबिर सटीक सूचना पर पुलिस ने पांचों आरोपित को दबोचकर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किए गए। मुकदमें में अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की गई।पकड़े गए आरोपी शाह आलम निवासी हनुमान चौक के पास मु.नगर हाल मौ. पठानपुरा मंगलौर,अब्दुल रहमान निवासी मौ.पठानपुरा थाना कोत.मंगलौर,फैजू निवासी मु.नगर हाल निवासी मौ.पठानपुरा कोत.मंगलौर,अमन उर्फ साहिल निवासी हापुड हाल निवासी मौ.पठानपुरा कस्बा मंगलौर,गुलजार निवासी मौ.पठानपुरा कस्बा मंगलौर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।वही पुलिस टीम में प्रभारी निरी.शान्ति कुमार,उ.नि.रफत अली,उ.नि.मुनब्बर हुसैन,उ.नि.नीरज रावत,उ.नि.वीरपाल,उ.नि. गजपाल,श्मयाबाबू,माजिद,मन्दीप,शहजाद,रविन्द्र खत्री मौजूद रहे।
