1,196 total views
एकही रात कावड़ियों ने दो गाड़ियों में जमकर की तोड़फोड़,जल लेकर जा रहे कावड़ियों को साईड लगने से गुस्साए कावड़ियों द्वारा गाड़ी में ईट पत्थर से की तोड़फोड़,चालक के साथ लाठी डंडों व धार दार हथियार से की मारपीट।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
बहादराबाद।गुरुवार को क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने ब्रेजा कार एवं बेलड़ी के पास स्कॉर्पियो में कावड़ियों जमकर की तोड़फोड़,आस्था के साथ सैकड़ो किलोमीटर दूर से पवित्र जल लेने के लिए आ रहे शिवा भक्ति आखिर इतने उग्र क्यों हो जाते है की वह जरासी बात को लेकर मरने पर उतारू हो जाते है।क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने जल लेकर जा रहे गंगहो के कावड़ियों को साईड लग गई।जिससे गुस्साए कावड़ियों द्वारा गाड़ी में ईट पत्थरो से तोड़फोड़ की गई व चालक के साथ लाठी डंडों व धार दार हथियार से जान से मारने की नियत से की गई मारपीट व सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया गया।वही मोके पर थाना बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा पहुंच कर गाड़ी चालक मुकेश निवासी शामली को भीड़ से बामुश्किल बचाकर चौकी शांतरशाह लाया गया।मौके पर प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद मय फोर्स के पहुंच और मामला शांत कराया गया।और घटना स्थल पर पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर मौजूद रहे।वही पुलिस द्वारा घायल कार मालिक को उपचार व मेडिकल के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया।वही कार मालिक की तहरीर पर हमलावर कावड़ियों के खिलाफ थाना बहादराबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त आशु कुमार पुत्र बिजेंद्र कुमार नि. ननौता भैंसराव थाना ननौता जिला सहारनपुर,ऋतिक पुत्र संजय नि मोहल्ला मोहम्मद गौरी थाना गंगोह जिला सहारनपुर,रविकुमार पुत्र ओम सिंह नि. ग्राम हमजा गढ़ थाना गंगोह जिला सहारनपुर,पुलिस टीम में श्री नरेश सिंह राठौड़ प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद,एसएसआई प्रदीप राठौर बहादराबाद,उप नि. खेमेंद्र गंगवार चौकी प्रभारी शांतरशाह,उप नि. अमित नौटियाल,अपर उप नि. करम सिंह चौहान,का. अंकित,का. चंदन सिंह चौहान,का संतोष रावत,का. वीरेंद्र चौहान,का. मुकेश नेगी आदि मौजूद रहे।
