1,329 total views
वसीम उर्फ मोनू व दलित युवती को इंसाफ दिलाने के लिए,उमेश,चंद्रशेखर व भारतीय किसान यूनियन एकता ने रैली निकाल एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
हरिद्वार।शनिवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार वह चंद्रशेखर आजाद व भारतीय किसान यूनियन एकता,हरिद्वार जिले मे सोहलपुर गाडा के मृतक वसीम उर्फ मोनू, व शान्तरशाह दलित युवती के साथ रेप के बाद हत्या प्रकरण में दोनो को इंसाफ दिलाने के लिए हजारों लोगों ने कोर कॉलेज के सामने इकट्ठा होकर बाइक कार से रैली निकाल कर एसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी।एडवोकेट एहतशाम ने कहा कि अगर गुजरात में मुसलमानों मारा जाता है तो कहते है कि वहा हमारी सरकार नही थी लेकिन हिमाचल में तो कांग्रेस की सरकार थी वहा क्या होरहा है 70 सालो से कांग्रेस ने सिर्फ़ मुसलमानों का प्रयोग किया है।
