399 total views
मेला अवधि खत्म,एक दिन का और बढ़ा समय, ठेकों में गोलमाल हुआ है या दया,ठेके के पैसो को डिवाइड करके एक दिन की कटनी थी रशीद,दरगाह की आय को लाखो का होगा नुकसान।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले की अवधि सीमा 13 सितम्बर तक तय गई थी।लेकिन मेला अवधि खत्म होने के बाद एक दिन का समय और बढ़ा दिया गया है जिससे दरगाह की आय को लाखो रुपयो का नुकसान होगा।क्योंकि अगर मेला अवधि के बाद एक-दो दिन की समय अवधि और बढ़ानी थी तो इसकी एवज में ठेके की कुल राशि को डिवाइड करके एक दिन का जितना पैसा बनता था उसके हिसाब से दरगाह प्रबन्धक को ठेकेदार की रसीद काटनी चाहिए थी।लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे दरगाह की आय को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।अब यह तो दरगाह प्रबंधन तंत्र ही जाने की इसमें कोई गोलमाल हुआ है या दया के तौर पर ठेकेदार को एक दिन का समय दे दिया गया है।वही दरगाह प्रबंधक ने बताया कि ठेकेदारों ने एक दिन का समय एक्स्ट्रा मांगा गया था और विधायक जी ने भी इसके लिए फोन किया था इसलिए एक दिन का समय बढ़ा दिया गया है।अब सवाल यह उठता है कि क्या ठेकेदार से इसकी एवज में प्रतिदिन के हिसाब से पैसा नहीं लेना चाहिए था क्योंकि ठेकेदारों द्वारा एक दिन में लाखों रुपए जायरीनो से कमा रहे हैं इसलिए दरगाह प्रबंधन तंत्र को भी ठेकेदारों से प्रतिदिन के हिसाब से पैसा लेना चाहिए था।जिससे दरगाह की आय को लाखों रुपियो का फायदा हो सकता था।
