434 total views
पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली एक बदमाश हुआ फरार।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
रूड़की। गुरुवार को सुबह-सुबह पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली। वही पुलिस ने बताया कि रूड़की में दिनांक 3.04.2025 को कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट के अभियोग से संबंधित अभियुक्त की तलाश में कोतवाली सिविल लाइन पुलिस द्वारा विशेष टीम बनाकर क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। गुरुवार को नहर पटरी पर की जा रही चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नाकेबंदी की गई।सूचना प्राप्त होते ही सोलानी पुल के पास दूसरी पुलिस टीम ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया।जिस पर दोनों अभियुक्त स्कूटी छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले और वहीं से बदमाशो मेंटेनेंस ने फिर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त अगम रावल पुत्र वीरमपाल उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम कोंडा, हरियाणा, के पैर में गोली लग गई व एक बदमाश मौक़ा पाकर फरार हो गया जिसकी तलाश में कांबिग की जा रही है।
