1,397 total views
कलियर निवासी युवक ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर बताया,पूर्व में हटाए गए दरगाह कर्मचारियों के साथ साठ गाठ कर पूर्ण बहाल करने के संबंध में।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की।मंगलवार को कलियर निवासी अमान ने उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर बताया की कलियर दरगाह कार्यालय में दरगाह प्रबंधक द्वारा दरगाह कर्मीयो की शिकायत मिलने व विडीयो फुटेज में दरगाह के अंदर जायरीनो से अवैध उगाही करने के।मामले में दरगाह कर्मीयो को दरगाह से यह कहकर हटा दिया था कि अब आप लोगो की डयूटी दरगाह मे नही लगेगी। तथा उपजिलाअधिकारी रूडकी महोदय द्वारा आपकी सेवा समाप्त करने का मौखिक आदेश कर दिया है। जिसके बाद दरगाह प्रबंधक द्वारा दरगाह कर्मीयो से जवाब तलब किया गया था। उक्त कर्मीयो की डयूटी दरगाह से हटाकर अन्य स्थान पर लगा दी गई थी। लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद दरगाह प्रबंधक द्वारा उक्त दरगाह कर्मीयो के साथ सांठगांठ कर आपके आदेशो की अवहेलना करते हुए उच्च अधिकारीयो की बिना अनुमती और बिना किसी आदेश के उक्त छह दरगाह कर्मीयो को पूर्ण बहाल कर दिया गया है। और इन सभी की दोबारा से डयूटी दरगाह के अंदर लगा दी गई है जिसकी विडीयो फुटेज दरगाह कार्यालय मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे रिकोर्ड है। शिकायत पत्र में बताया की पूर्व मे भी दरगाह कर्मीयो के दरगाह के अंदर अवैध उगाही के मामले मे कुछ दरगाह कर्मीयो को दरगाह से हटाया गया था। जो अभी तक भी बहाल नही हुए है। मामले की शिकायत आपके समक्ष की थी जिस पर अभी तक भी कोई कार्रवाई नही हुई है। महोदय वर्तमान मे भी उक्त दरागाह कर्मी दरगाह के अदंर खडे होकर दरगाह मे आने वाले जायरीनो से अवैध उगाही कर रहे है जिससे यहां पर आने वाले जायरीनो की आस्था के साथ खिलवाड हो रहा है। दरगाह कर्मचारियों के द्वारा इस प्रकार अवैध उगाही करने पर दरगाह में तैनात कम से कम 20 कर्मचारी को निलंबित किया जा चुका है तथा निलंबित करने के पश्चात जो कर्मी पुनः बहाल किय गये उनको बहाल करने का अधिकार वक्फ बोर्ड सीईओ तथा उपजिलाधिकारी रूडकी को है न कि प्रबंधक को।फिर प्रबंधक द्वारा उक्त 6 कमीयों को क्यों बहाल किया गया क्यों उनकी ड्यूटी दोबारा से दरगाह में लगाई गई।प्रार्थी के शिकायत पत्र पर संज्ञान लेते हुए उक्त मामले की जांच पडताल कर उन 6 कर्मियों की तत्काल दरगाह कार्यालय से सेवा समाप्त की जाये।
