626 total views
विधायक फुरकान अहमद ने सड़क पटड़ी का उद्घाटन किया था,उसी पटड़ी में ठेकेदार ने नातो कच्चा किया,और पुरानी टाइलो पर रेता डालकर टाइल लगाई जा रही है,जो कुछही दिनों में टूटकर जर्जर हो जाती है,जिससे राजस्व को लाखो का चुना लग रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।रुड़की रोड़ पर पीपल चौक से हज हाउस तक रोड़ किनारे पटड़ी राज्य योजना से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स का कलियर विधायक फुरकान अहमद ने फीता काटकर बुधवार को उद्घाटन किया था।लेकिन उद्घाटन करने के बाद विधायक जी ने पटड़ी में लगने वाली सामग्री को देखा तक नहीं कि ठेकेदार इसमें क्या लगा रहा है।और ना किसी संबंधित अधिकारी ने पटड़ी में लगने वाली सामग्री की कोई गुणवत्ता चेक की है।इसलिए ठेकेदार अपनी मनमर्जी से घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है।और पटड़ी बनाने में ना कोई कच्चा मटेरियल डाला जा रहा है और पुरानी टाइलो पर सिर्फ रेता डालकर उस पर ही टाइल लगाई जा रही है। जोकि अधिकारियों की लापरवाही से राजस्वों को लाखों रुपए का चुना लगाया जा रहा है।और यह रोड पटरी हर साल किसी न किसी विभाग द्वारा बनाई जाती है।जो महीने बीस दिन में ही घटिया सामग्री लगने की वजह से टूट कर जर्जर हालत में हो जाती है।इसकी गुणवत्ता ना तो क्षेत्रीय विधायक ही आकर देखते हैं और ना संबंधित अधिकारी।क्षेत्रीय विधायक सिर्फ उद्घाटन करके चले जाते हैं उसके बाद कोई भी जांच पड़ताल नहीं करते। सूत्रों की माने तो सड़को के ठेके विधायक जी अपने चाहतों को देते हैं इसलिए उनके काम की कोई जांच पड़ताल नहीं करते।वह ठेकेदार जैसा चाहे सामग्री लगाकर बना दे बस सड़क बननी चाहिए वह चाहे दो दिन चले या चार दिन इससे किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ता सिर्फ सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है।
