2,302 total views
नाज़िम त्यागी के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला हुआ दिलचस्प सर्व समाज के समर्थन मिलने से नाज़िम के हौसले बुलंद
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नगमा पत्नी नाजिम त्यागी के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया हैं अपनी रीती नीति को लेकर क्षेत्र कि जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं। जनता का रुझान भी नाजिम त्यागी कि तरफ झुकता नजर आ रहा हैं सर्व समाज कि जनता अपना समर्थन देकर जीत दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं।क्यूंकि नाज़िम त्यागी लगभग 15 वर्षों से लोगों की सेवा कर रहे हैं। नाज़िम त्यागी का कहना हैं कि मैं जनता के बीच हमेशा दुःख सुख से लेकर बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि की समस्या को लेकर लोगों के साथ खड़ा रहा हूं। नाज़िम त्यागी ने विपक्षीयों पर निशाना साधते हुए कहा कि नगर पंचायत पिरान कलियर में एक भी कोई ऐसा प्रत्याशी नहीं है जो दस वर्षों में अपने एक भी अच्छे काम गिनवा सके। और क्षेत्र की जनता को कह सकी मुझे इस आधार पर वोट दें। भ्रष्ट नेताओं को जनता सिरे से नकार चुकी हैं इस बार कलियर कि जनता ऐसा प्रत्याशी चुने जा रही हैं जोह नौजवान और शिक्षित हो और ईमानदार से नगर पंचायत में विकास कार्य कर सकें। नाज़िम त्यागी ने कहा कि में वार्ड नंबर 3 से सभासद पद पर कार्य कर चुका हूं और सभी समाज के लोगों की समस्या का समाधान किया हैं।और मुझे क्षेत्र की जनता पर पूर्ण विश्वास है की जनता मुझे अपना कीमती वोट देकर जीताने का काम करेगी। और कहा कि जनता अगर सेवा का मौका देती है तो सबसे पहले साफ सफाई से लेकर जितने भी कार्य होंगे वो नगर पंचायत की जनता के हक में होंगे और कलियर में एक नगर पंचायत भवन बनाया जायेगा। और जो दुकानदारों की मुख्य समस्या हैं उस समस्या को सबसे पहले समाधान निकाला जाएगा। और मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा।
