639 total views
बसपा प्रत्याशी शहजाद अली को वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन भारी समर्थन मिलने से अन्य प्रत्याशियों के दिलो कि बढ़ी धड़कन
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पीरान कलियर नगर पंचायत वार्ड नंबर चार से सभासद पद के बसपा प्रत्याशी शहजाद अली को वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा हैं। शहजाद अली के चुनाव प्रचार में जनता का भारी समर्थन मिलने से अन्य प्रत्याशियों के दिलो कि धड़कन बढ़ा दी हैं। शहजाद अली वार्ड कि जनता कि पहली पसंद बनते नजर आ रहे हैं। शहजाद अली वार्ड नंबर चार में घर-घर जाकर वार्ड की जनता से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। शहजाद अली का कहना हैं कि वार्ड चार कि जनता का प्यार और आशीर्वाद भरपूर मिल रहा हैं अगर वार्ड कि जनता ने मुझे सेवा करने का मौका दिया तो मेरे द्वारा किये गए जनता से सभी वादों पर खरा उतरने का काम करुगा। वार्ड में जलभराव, पानी निकासी,साफ सफाई,सड़के और लाईट कि समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होंगी। इस लिए मैं वार्ड नंबर चार कि जनता से अपील करता हूं ज्यादा से ज्यादा मेरे पक्ष में वोट देकर मुझे सफल बनाए और इस बार शिक्षित ईमानदार प्रत्याशी को चुनकर जनता कि सेवा करने का मौका दे।
