442 total views
निर्दलीय प्रत्याशी मुन्सरीना को जीत दिलाने के लिए शफक्कात अली ने झोकी ताकत जनसंपर्क कर जनता से अपने पक्ष में वोट कि अपील
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद से निर्दलीय प्रत्याशी मुन्सरीना के पति शफक्कात अली ने चुनाव जीताने के लिए चुनाव प्रचार में ताकत झोक दी हैं। घर-घर जाकर जनता से अपने पक्ष वोट करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कात अली ने कहा कि पिरान कलियर की जनता का मुझे भरपूर प्यार और आशीर्वाद दे रही है। गांव महमूदपुर में शफ़क्कत अली ने जनसभा कर अपनी ताकत दिखाई जनसभा में भारी भीड़ ने उमड़ कर समर्थन दिया शफ़क्कत अली ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य किया है अगर क्षेत्र कि जनता ने दोबारा सेवा करने का मौका दिया तो जो विकास कार्य रूके हुए हैं उनको प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा। और कहा कि हमने अपने कार्यकाल में कम बजट में भी विकास कार्य कराए हैं। गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास और शौचालय दिलवाले का कार्य किया है। क्षेत्र में किये गए विकास कार्य पर ही जनता के बिच जाकर वोट मांग रहे हैं इस बार भी जनता ईमानदार और विकास कार्य करने वाले प्रत्याशी को ही चुनेगी।
