399 total views
शनिवार को एक युवक ने सुरक्षा दल के कर्मचारियों पर दो हजार रुपए की अवैध वसूली करने का लगाया आरोप।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।शनिवार को सहराज पुत्र इंतजार निवासी महमूदपुर पिरान कलियर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रूड़की क्षेत्र के जंगल से कुकाट लकड़ी लेने गया था।पीड़ित युवक ने बताया कि वह ट्रैक्टर ट्राली लेकर रूड़की से लकड़ी(माल)लेकर वापस आ रहा था तभी रास्ते में मुझे सुरक्षा दल के कर्मचारियों ने रोका और माल का रवन्ना दिखाने को कहा मैने रवन्ना दिखाया उन्होंने चेक कर बताया कि तुम्हारा रवन्ना फर्जी है।सहराज ने बताया कि मैं अपना फोन निकालकर ठेकेदार के पास फोन करने लगा तो उन कर्मचारियों ने मेरा फ़ोन छीन कर दो हजार रुपए देने की बात कही।वही पीड़ित ने बताया कि जबतक मैने उन्हें पैसे नहीं दिए तब तक उन्होंने मेरा ट्रैक्टर नहीं छोड़ा पीड़ित का कहाना है कि इन कर्मचारियों द्वारा हमे काफी परेशान किया जा रहा है।
