311 total views
साबिर पाक के उर्स में नामचीन नजीर होटल पर उपयोग की जा रही है प्रतिबंध प्लास्टिक की पन्नी,साफ सफाई भी चोपट विभाग नहीं दे रहा इस और कोई ध्यान।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 757 वे सालाना उर्स/मेले में देश-विदेश से लाखों जायरीन अपनी मन्नत मुरादे लेकर आते है।वही जायरीनो की सहूलियत के लिए खाने-पीने की चीजों के बड़े-बड़े होटल भी लगते है।वही नामचीन नजीर होटल की बात करें तो वह लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है।और लोगों को गरमा गरम हलवा पराठा भी प्रतिबंध प्लास्टिक की पन्नी में पैक करके दिया जा रहा है।जो की सरकार द्वारा प्लास्टिक पन्नी का उपयोग प्रतिबंध कीया हुआ है।उसके बावजूद भी नजीर होटल पर लोगों को गरमा गरम हलवा पराठा प्लास्टिक प्रतिबंध पन्नी में पैक करके दिया जा रहा है जिससे कैंसिल जैसी बीमारी का खतरा बढ़ता है।
