504 total views
देहरादून कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने टोल प्लाजा पर रोका,पुलिस के साथ हुई नोंकझोंक में कई किसान घायल।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
बहादराबाद।गुरुवार को हजारों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर स्मार्ट मीटर व बिजली,महंगे चालान जैसी समस्या को लेकर।देहरादून कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर रोका,वही आक्रोशित किसानों ने ट्रैक्टर से बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर हुई नोकझोंक।भारतीय किसान यूनियन(टिकैत)नेताओ ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस ने एक दर्जन से अधिक किसानों को बेरहमी से पीटपीटकर घायल किया।जिन्हें किसान नेताओं ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया।वही हालात तनावपूर्ण होने के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।और किसानों ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं।स्मार्ट मीटर व बिजली,चालान जैसी कई समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसान अपने वाहनों और टैक्टर ट्राली में भरकर देहरादून जा रहे थे। इसी दौरान किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों की पुलिस के साथ नोंकझोंक और धक्का मुक्की हो गई।वही बताया जा रहा है कि आक्रोशित किसानों ने ट्रैक्टर से बैरियल तोड़ दिए।जिसके बाद पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। वही किसान नेताओं का कहना है कि हमने अपनी समस्या को लेकर पहले ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को ज्ञापन दिया था।जब हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए हम अपनी मांगों को लेकर देहरादून जा रहे थे हमें पुलिस ने जाने नहीं दिया और हमारे साथियों पर बेरहमी से लाठी डंडे बरसाए।वही किसान नेताओं का कहना है अब हम अपने नेताओं के अगले आदेश तक बहादराबाद टोल प्लाजा पर ही धरना देंगे।
