641 total views
पैरामाउंट चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में झंडारोहण कर 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की। जहां पूरे भारत देश में 15 अगस्त को 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया हे।वही सरकारी विभागों से लेकर स्कूलों में झंडारोहण किया गया।वही पैरामाउंट चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में बच्चों को आजादी के बारे में इतिहास की जानकारी दी गई।वही जिला पंचायत सदस्य राकिब अली ने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इंसान की जिंदगी शिक्षा के बिना अधूरी है।अगर हमने अपने बच्चों की पढ़ाई में जरा सी भी ढीलाई बरती तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं कर पाएगी क्योंकि बिना शिक्षा के आने वाली पीढ़ी का जीवन अधूरा है।की 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ था।और हमारे देश के वीरों ने अपनी जान गंवाकर हिंदुस्तान को ब्रिटिश राज से आजादी दिलाई थी।इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राकिब अली,ग्राम प्रधान अजय कुमार,मो.महराजुद्दीन,कारी मो.उस्मान,श्रीमती कुठ शिखा,अमिता,अन्जु,समरीन,आदि ने अपने विचार रख्खे और देश की आजादी मे वीरो के बलिदान के बारे मे बताया ना पूछो जमाने से, ना पूछो जमाने से कि हमारी कहानी है हमारी पहचान तो ये हौ कि हम हिन्दुस्तानी है।
