927 total views
दरगाह कि 100 एकड़ जमीन पर अवैध कब्ज़ा सज्जादा परिवार करोड़ों कि संपत्ति के बने बैठे मालिक वक्फ जमीन की सीबीआई जांच कि मांग
रिपोर्ट: मिंकी रानी
रुड़की। वक्फ बोर्ड संसोधन को लेकर एक ओर जहां बीजेपी जन जागरण अभियान चला रही है। वही वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के सज्जादा नशीन परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सज्जादा नशीन के पूर्वजों ने कहा था हमारे बदन के पकड़े तक साबिर पाक की अमानत है। लेकिन आज सज्जादा परिवार दरगाह वक्फ की करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक बने बैठे है और दरगाह की 100 एकड़ जमीन पर कब्ज़ा कर के मालिक बन गए हैं। शादाब शम्स ने कहा की प्रधानमंत्री,गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से भी हमने मांग की हैं दरगाह जमीन की सीबीआई जांच होनी चाहिए। जाँच के बाद पता चल जाएगा की दरगाह की जमीन सज्जादा परिवार के पास कैसे चली गई अगर सज्जादा परिवार ने वक्फ की जमीन को लुटा हैं तो पाई पाई का हिसाब होगा सभी लकड़ भागे सलाखों के पीछे होगे। वही दरगाह साबिर पाक के सज्जादा प्रतिनिधि असद साबरी का कहना है कि शादाब शम्स जब से चेयरमैन बने हैं तब से उन्होंने कई बार कोशिश कर ली है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं जाँच निष्पक्ष होनी चाहिए। वक्फ बोर्ड इस जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मुक़दमे हारा हैं यह जमीन हमारी पूर्वजों की है। सरकार वक्फ क़ानून बिल लाई हैं उसमे कहा गया हैं कि जो संपत्ति वक्फ के नाम नहीं हैं उस संपत्ति को वक्फ संपत्ति नहीं माना जाएगा। शादाब शम्स के सभी आरोप झूठे और बे बुनियाद हैं।
