976 total views
सटरिंग खोलने आए मजदूरो की गटर के गढ्ढे में गिरने से दो मजदूरो ने तोड़ा दम एक हुआ बेहोश,पुलिस के जवान ने निकाले बाहर।
ब्यूरो रिपोर्ट। 24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।सोमवार को सेटरिंग खोलने आए मजदूरो की गटर के गढ्ढे में गिरने से दो मजदूरो ने मौके पर तोड़ा दम। जानकारी के अनुसार उस्मान और राशिद मंगलोर थाना क्षेत्र के जैनपुर झंझेड़ी गांव निवासी एक ग्रामीण के निर्माण धीन मकान का शटरिंग खोलने गए थे। जैसे ही मजदूर सेटरिंग का सामान खोल रहे थे तो तभी पुराने गटर के गढ्ढे का स्लैब धस गया।और राशिद उसमे गिर गया राशिद को बचाने के लिए उस्मान भी गड्ढे में कूद पड़ा और दोनो पुराने शौचालय की गैस की चपेट में आ गए।घटनास्थल पर मौजूद तीसरा मजदूर जैनपुर निवासी परवेज ने उनको बचाने का प्रयास किया तो वह भी गैस की चपेट में आने से बेहोश होगया। मौके पर पहुंचे लंढौरा पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी HC शूरवीर सिंह व अरुण चमोली जहां HC शूरवीर सिंह द्वारा जान जोखिम में डाल कर गड्ढे में उतरने का निर्णय लिया और गिरे व्यक्तियों को रस्सी की मदद से किसी तरह थोड़ा ऊपर तक लेकर आए जहां अन्य लोगों की मदद से सभी तीनों व्यक्तियों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया जहां बेहोश हुए मजदूर की हालत खतरे से बहार बताई जा रही है।वही मृतको के शवो को पोसमस्ट के लिए सरकारी हॉस्पिटल रुड़की भिजवा गया।
