128 total views
प्रेस क्लब रुड़की समिति के वार्षिक चुनाव रविवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो चुका है,पत्रकारों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट 24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की। रुड़की प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु वार्षिक 2025/26 चुनाव की प्रक्रिया आज रविवार सुबह 10:00 बजे से उत्साहपूर्ण माहौल में शुरू हो गई है।पत्रकारों के इस प्रतिष्ठित संगठन में नेतृत्व चुनने के लिए सुबह से ही मतदाता पत्रकारों का केंद्र पर जुटना शुरू हो गया था।इन पदों के लिए डाले जा रहे हैं वोट। आज हो रहे इस चुनाव में कुल सात महत्वपूर्ण पदों के लिए मतदान हो रहा है: अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिव,सचिव,कोषाध्यक्ष,वह दो डायरेक्टर (निदेशक) वही सुरक्षा और पारदर्शिता के कड़े इंतजाम किए गए है निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया गया है। मतदान केंद्र के बाहर उम्मीदवारों के समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है और हर कोई अपनी जीत के दावे कर रहा है। चुनाव समिति के अनुसार, दोपहर दो बजे तक मतदान संपन्न होने के उपरांत मतगणना की जाएगी, जिसके बाद शाम तक परिणामों की घोषणा की जाएगी।लोकतांत्रिक उत्सव सा माहौल प्रेस क्लब के सदस्यों का कहना है कि यह चुनाव संगठन की मजबूती और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मतदान को लेकर युवा और वरिष्ठ, दोनों ही वर्गों के पत्रकारों में काफी जोश देखा जा रहा है।जिसमें अध्यक्ष पद पर दीपक मिश्रा,सुनील पटेल और तोशेद्र पाल उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।उपाध्यक्ष पद पर रियाज कुरैशी और टीना शर्मा ने दावेदार हैं। महासचिव पद पर अनिल सैनी और अश्वनी उपाध्याय के बीच आमने सामने का मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष पद पर योगराज पाल और विनीत त्यागी दावेदार हैं। सचिव पद पर नितिन कश्यप और आयुष गुप्ता चुनावी मैदान में हैं। डायरेक्टर के दो पदों के लिए दीपक अरोड़ा,अंकित त्यागी और सुमित सैनी के बीच मुकाबला होगा।
