654 total views
हाथियों की दस्तक से खादर क्षेत्र में बना दहशत का माहौल,गजराज की चहलकर्मी कैमरे में हुइ कैद।
ब्यूरो रिपोर्ट:24पब्लिक न्यूज।
बहादराबाद।ग्राम मरगुबपुर में दो हाथियों की दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल।जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 4:30 बजे के समय लक्सर रोड मरगुबपुर में दो हाथी जाते हुए कैमरे में कैद हो गए जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।वही क्षेत्र के लोग अपने खेतों में भी जाने से डर रहे हैं क्योंकि हाथी रोड से होते हुए खेतों की साइड निकल गए हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और वह रोड पर चहलकर्मी करते हुए खेतों की ओर चले गए।गजराज के आने से क्षेत्र के लोग अपने खेतों में जाने से भी डर रहे हैं क्योंकि कुछ साल पहले एक हाथी ने खादर क्षेत्र में पहले भी कोहराम मचाया था।और खेत में काम कर रहे हैं एक किसान को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया था।इसलिए अब किसान भी अपने खेतों में जाने से कतरा रहे हैं क्योंकि जंगल से आए हुए हाथी किसी पर भी अचानक हमला कर सकते हैं और कोई जानकारी पहुंचा सकते हैं।
