364 total views
दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्फ को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन एडीएम हरिद्वार ने मेला क्षेत्र का किया निरक्षण,सभी तैयारी समय रहते होगी पूर्ण।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्फ को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन वही शुक्रवार को एडीएम फिंचा राम चौहान ने कलियर पहुंच संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की।वही उर्स की तैयारी को लेकर सभी विभाग अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और समय रहते हुए सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जैसे की पहाड़ी गेट के बराबर में दरगाह ऑफिस के पास सालों से क्षतिग्रस्त पडे गेट को तुड़वाकर वैकल्पिक गेट बनाने के नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए।वहीं उर्स में जल भराव की समस्या को लेकर वैकल्पिक पाइपलाइन के द्वारा जल भराव की समस्या दूर करने एवं सालों से वीरान पड़े तालाब को साफ सफाई कर उसमें बोट वगैरा डालने।वह जर्मन हैंगर में होने वाले राजनीतिक प्रोग्राम को ना करके जायरिनो के लिए ही उसे यूज किया जाए इसके दिशा निर्देश दरगाह प्रबंधक को दीए।वही लोगों ने अपनी दुकानों की समस्या भी रखी जिस पर एडीएम हरिद्वार ने कहा कि दुकानदारों को खुद ही अतिक्रमण हटा लेना चाहिए और जो दुकाने हटाई जाएगी फर्स्ट प्रायरिटी उन्हें ही दुकान देने की होगी जिससे स्थानीय लोगों को बेरोजगार ना होना पड़े।
