263 total views
शाह मंजर ऐजाज साबरी कुद्दूसी शिम्मी मियां के दसवें सालाना उर्स कुल शरीफ की रस्म व महफ़िल समां के बाद उर्स हुआ सम्पन्न।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह अब्दाल साहब में शाह मंजर ऐजाज साबरी कुद्दूसी शिम्मी मियां के दसवें सालाना उर्स का हुआ आगाज। दरगाह साबिर के सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी कुद्दुसी और शाह यावर अली ऐजाज साबरी की सरपरस्ती में किया गया।शनिवार शाम को दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी और शाह यावर अली ऐजाज साबरी सैकड़ो अकीदतमंदों के साथ दरगाह साबिर पाक में पहुंचकर चादर और फूल पेश किए। उसके बाद दरगाह अब्दाल साहब में शाह मंजर ऐजाज साबरी शिममी मियां के मज़ार शरीफ पर चादर और अक़ीदत के फूल पेश किए।उसके बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई।इस दौरान शाह अली ऐजाज साबरी और शाह यावर अली ऐजाज़ साबरी ने मुल्क की एकता खुशहाली के लिए दुआ की। रात को बाद नमाज़े मगरिब लंगर तकसीम किया गया। ईशा की नमाज के बाद महफ़िल समां का आयोजन किया गया।महफ़िल समां के बाद उर्स सम्पन्न किया गया।उर्स में पंजाब,सूरत ,चंडीगढ़ बरैली,रामपुर मुरादाबाद आदि जगहों से अकीदतमंदों ने शिरकत की।इस दौरान उर्स में सज्जादानशीन गंगोह गुडडू मियां,आशीक मियां,बाबा सूफिया,नईम चिश्तिया,बाबा मिस्सी साबरी,सय्यद उमर मिशकीनी,रमजान साबरी, डेनी साबरी,यासिर मियां,सुहैल मियां प्रतिनिधि सज्जादानशीन,गाज़ी मियां आदि मौजूद रहें।
