591 total views
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस के साथ बैठक कर ब्रीफ किया,और शालीनता का पाठ पढ़ाया। शराब पीकर ड्यूटी करने पर होगी सख्त कार्यवाही।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स/मेले को लेकर सोमवार को हज हाउस सभागार में एसपी देहात एसके सिंह और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने अधिकारियों,पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ।शालीनता का पाठ पढ़ाया और कहा कि किसी भी पुलिस कर्मी की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी और उर्स में आने वाले जायरीनो के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करे और मित्र पुलिस की भूमिका का निभाए।वहीं एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि उर्स/मेले को 4 जोन व 15 सेक्टरों में बंटा गया।उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अफसरों व कर्मचारियों से तालमेल बना कर काम करे।उन्होंने कहा कि जायरीनों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे। और सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी को मुस्तेदी के साथ करें।शराब पीकर ड्यूटी करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।इसके साथ जेबकतरों,उठाईगीरों ,संदिग्ध,झपट्टामारो और चोरो पर कड़ी नजर रखी जाए।अराजकतत्वों,महिला जायरीनों के साथ छेड़खानी हुड़दंग करने वालो पर कड़ी नजर रखी जाएगी और सख्ती से निपटा जाए।
