882 total views
साबिर पाक के उर्स मेले में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने जवानो को दिए दिसा निर्देश,ज्वॉइन मजिस्ट्रेट ने बताया की नेटवर्क की समस्या को लेकर चार बड़ी कम्पनियों से अतिरिक्त टावर के लिए लेटर लिखा जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स मेले को लेकर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने पुलिस जवानों को बिरिफ कर उचित दिसा निर्देश दिए।पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के मेले उर्स में की जाने वाली पुलिस व्यवस्था मेला क्षेत्र में की गयी पुलिस व्यवस्थाओं एवं मेले के दौरान आने वाली समस्याओं की समीक्षा की।दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स मेले में मोबाईल नेटवर्क की समस्या के लिए एसडीएम रूड़की अभिनव शाह ने बताया कि चार बड़ी कम्पनी जियो,एयरटेल,बीएसएनएल,आइडिया से अतिरिक्त टावर के लिए लेटर लिखा जाएगा जो उर्स मेले में जायरीनो को नेटवर्क की समस्या का सामना ना करना पड़े।के मद्देनजर एसपी देहात स्वपन किशोर वह ज्वाईन मजिस्ट्रेट रूडकी अभिनव शाह ने पुलिस अधिकारियो व कर्मियो को ब्रीफ किया।जिसमे पुलिस जवानो को शालीनता का पाठ पढ़ाया।वही किसी भी कर्मचारी की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।कलियर हज हाउस में बैठक आयोजित कर एसपी देहात ने उर्स मेले को 5 जोन व 18 सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।बैठक में एसपी देहात ने पुलिस अधिकारियो एव कर्मियो से जायरीनों के साथ किसी भी प्रकार की अभृद्ता न करने की सलाह दी।साथ ही उन्होंने ने कहा कि उर्स के दौरान प्रत्येक जायरीन और वाहनों पर नजर रखी जाए।वही शालीनता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि सभी विभागों के अफसरों एव कर्मचारियों से तालमेल से ही काम करें। एसपी देहात ने कहा हे कि जायरीनों की सुरक्षा उनके लिए सर्वापरि है ऐसे में तमाम पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से करें।यदि कोई भी पुलिसकर्मी शराब के नशे में या फिर ड्यूटी से नदारद पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान एसपी देहात ने कहा है कि उठाईगिरों ,जेबकतरो,संदिग्ध,झपट्टामारो और चोरो पर नजर रखी जाए।साथ ही अराजकतत्वों और महिला जायरीनों के साथ छेड़खानी करने वालो से भी सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले जायरीनो के अधिक आने की संभावना है। इसलिए सभी अधिकारी और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।एसडीएम अभिनव शाह,सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, मेला कोतवाली प्रभारी दीगपाल कोहली, थानाध्यक्ष जहांगीर अली,दरगाह प्रबधक रजिया,एलआईयू ओर अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
