2,636 total views
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अब एक करोड़ तक की धनराशि खर्च करने की दी विधायकों को मंजूरी
रिपोर्टर: प्रियांशु सक्सेना 24 पब्लिक न्यूज़
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधायकों को उनकी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये तक के कोविड कार्य कराने की मंजूरी दे दी है। विधायक इस निधि से अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम संबंधी जरूरी व्यवस्थाओं पर एक करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपेक्षा की है कि वे तत्काल अपने क्षेत्रों में कोविड की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को कोविड की जंग जीतने में मदद करेंगे।सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक अपनी विधायक निधि से इस धनराशि को खर्च कर सकते हैं।इस धनराशि के जरिये आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटीलेटर जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए विधायक इस निधि को जिलाधिकारी एवं सीएमओ से विचार विमर्श के बाद जारी कर सकते हैं। शासकीय प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से दूरदराज के गांवों के प्राथमिक एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में बड़े अस्पतालों की तरह स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
