701 total views
विधायक ने नगर पंचायत को पत्र लिख कर गंगनहर किनारे सौंदर्य करण की मांग,लेकिन उद्घाटन के हफ्ते भर में ही अप्रोच टूट कर क्षतिग्रस्त होगई थी उस पर कीसी कि नजर नही,वही दरगाह क्षेत्र में बेह्ती विकास की गंगा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर नई गंग नहर के स्टिल गार्डन पुल के सामने रहमतपुर रोड़ पर बनी अप्रोच विधायक फुरकान अहमद के उदघाटन करने के बाद महीने भर में ही टूट कर बिखर गई थी। जिस पर किसी भी जनप्रतिनिधि ने कोई ध्यान नहीं दिया।
और कार्यदायी संस्था ने भी जाँच कर कार्रवाई का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लिया था।वही अप्रोच कई महीने बीत जाने के बाद भी क्षतिग्रस्त अपनिबद हाली पर आंसू बहा रही है।अब पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद ने नगर पंचायत को लेटर लिख कर गंगनहर किनारे सौंदर्य करण करने की मांग की है।लेकिन जो अप्रोच ओर दरगाह क्षेत्र की सड़के महीनो से टूटी पड़ी है उसके बारे में किसी का कोई ध्यान नहीं है। दरगाह के आस पास चारो तरफ की सड़के टूटी पड़ी जहाँ देश विदेश से लाखों जायरीन आते है और इन टूटी सड़को को देखकर विधायक से लेकर नगर पंचायत तक जायरीनों की चर्चा में रहते है कि क्षेत्र का मुस्लिम विधायक होने के बाउजूद भी दरगाह क्षेत्र की क्या खस्ता हालत हुई पड़ी है। दरगाह क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है जो कि चारों तरफ टूटी सड़क गंदगी बद इंतजामी जिससे जायरीन परेशान होते है।इन टूटी सड़कों में बच्चे वह बुजुर्गों के पैर उलझ कर कई घयल हो चुके हैं लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं देते। जहां पर देश विदेश से लाखों की तादाद में जायरीन आते हो ऐसी जगह जायरीनो को अच्छी सड़क साफ सुथरा वातावरण मिलना चाहिए जो यहां से जायरीनो में अच्छा सन्देश जाए।
