2,344 total views
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में ग्राम भारापुर की छात्रा नाविदा खातून ने स्कूल टॉप कर परिवार का नाम रोशन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में ग्राम भारापुर की छात्रा नाविदा खातून पुत्री मौ0 इकराम ने अटल उत्कृष्ट राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भौरी भारापुर स्कूल टॉप किया।नाविदा खातून ने 12th में 500 में से 420 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहली रैंक हासिल की।होनहार नाविदा खातून को बहुत-बहुत बधाई एव शुभकामनाए।यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि हम सबके लिए ख़ासतौर पर अपने गाँव भारापुर के लिए गौरव का विषय है।वही नाविदा ने बताया कि उसने दिन रात मेहनत करके पढाई की है और स्कूल टॉप कर अपने परिवार का नाम रोशन किया।
