869 total views
दरगाह साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स मेले में वाहनों का जाम ना लगे इसे लेकर यातायात रूट प्लान दिनांक 25.9.2023 से 30.9.2023 तक रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स मेले के मद्देनजर कलियर मेला इंचार्ज दिगपाल कोहली ने की पिरान कलियर शहर रूट प्लान दिनांक 25.09.2023 से 30.09.2023 तक रहेगा।वही दिनांक 25.09.23 से रुड़की नहर पटरी से कलियर की ओर आने वाले चारपहिया व दोपहिया वाहनों को जिन्हे हरिद्वार जाना है उन्हे नगरपालिका पुल से व सोनालीपार्क का उत्तरी किनारे से हरिद्वार हाईवे पर डायवर्ट किया जाऐगा। दिनांक 25.09.23 से पुरानी नहर पटरी पर रुड़की से कलियर की ओर आने वाले चारपहिया व दोपहिया वाहनों को जिन्हे हरिद्वार जाना है, उन्हे मेहवड़पुल से मेहवडकला – इमलीखेड़ा की ओर डायवर्ट किया जाऐगा। भगवानपुर – इमलीखेड़ा की ओर से आने वाले चारपहिया वाहन जिन्हे हरिद्वार जाना है उनको सीधे धनोरी होते हुए बहादराबाद भेजा जाऐगा। हरिद्वार से आने वाले छोटे बड़े वाहन जिनको भगवानपुर सहारनपुर जाना है उनको धनोरी तिरछा पुल से “डायवर्ट” कर धनोरी – इमलीखेड़ा की ओर भेजा जाऐगा। हरिद्वार से नहर पटरी आने वाले वाहन जिनको रुड़की की ओर जाना है उनको बहादराबाद से “डायवर्ट” कर सीधे हाईवे से रुडकी की ओर भेजा जाऐगा। रुड़की व नगला इमरती बाईपास की ओर से आने वाले वाहन जिनको हरिद्वार जाना है उन्हे कोर इन्जीनियरिंग कॉलेज तिराहा से हरिद्वार हाईवे की ओर भेजा जाऐगा। कोर इन्जीनियरिंग कॉलेज से कलियर आने वाले चारपहिया छोट-बड़े जायरीनों के वाहनों को रहमतपुर भट्टा पार्किंग की पार्किगं में पार्क किया जाऐगा। धनोरी कावड़ नहर पटरी की ओर से कलियर आने वाले छोटे बड़े जायरीनों के वाहनों को इमामसाहब के नीचे अजमेरी गेट पार्किगं में पार्क किया जाऐगा। धनोरी रोड़ की ओर से पुरानी नहर पटरी की ओर से कलियर आने वाले छोटे बड़े जायरीनों के बाहनों को दोनों नहरों के मध्य पार्किगं में पार्क किया जाऐगा। धनोरी पुरानी नहर पटरी व बावन दर्रा मध्य पटरी की ओर से कलियर आने वाले छोटे बड़े जायरीनों के वाहनों को नूरबीबी दोपहिया व चारपहिया पार्किगं में पार्क किया जाऐगा। बेडपुर की ओर से कलियर आने वाले छोटे बड़े जायरीनों के वाहनों को बेड़पुर गांव के निकट विधायक पेट्राल पम्प से पूर्व खाली मैदान पार्क किया जाऐगा। इमलीखेड़ा, मेहवड रोड़ के लिंग मार्ग की ओर से कलियर आने वाले छोटे बड़े वाहनों को चार मिनार होटल के नीचे पार्किंग (इमलीरोड पार्किंग में पार्क किया जाऐगा। पुरानी नहर पटरी पर रुड़की की ओर से कलियर आने वाले छोटे बड़े जायरीनों के वाहनों को 1- हज हाउस के सामने पक्की पार्किंग 2. पीएनबी के समीप बनायी गयी पार्किंग में पार्क किया जाऐगा।
