600 total views
भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों में खुशी,संगठन का आभार प्रकट कर बत्रा को कंधों पर उठापर बाटी मिठाई
रिपोर्ट: प्राची सागर 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। भाजपा हाईकमान ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में 70 सीटों में से 59 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।रुड़की विधानसभा से सिटिंग विधायक प्रदीप बत्रा को दोबारा भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना जैसे ही उनके समर्थकों को मिली तो बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय पर एकत्र हुए उन्हें भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी।समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए संगठन का आभार प्रकट किया तथा विधायक बत्रा को कंधों पर उठा लिया कैंप कार्यालय पर विधायक प्रदीप बत्रा कार्यकर्ताओं के से डांस किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर दोबारा विश्वास व्यक्त किया है वह पार्टी के इस विश्वास पर खरा उतरेंगे तथा एक बार फिर पार्टी को रुड़की में विजय दिलाएंगे।उन्होंने कहा कि नगर की जनता की सेवा तथा विकास के लिए प्रयासरत है और नगर की जनता उन्हें इसी आधार पर एक बार फिर अपना आशीर्वाद देगी।
