605 total views
पुलिस मुठभेड़ मे 26 मुकदमो के आरोपी को पुलिस ने पैर में गोली मारकर धरदबोचा।
रिपोर्टर अजीत कुमार सेठ। 24 पब्लिक न्यूज़
जौनपुर।आरोपी को पकड़ने गई पुलिस तो 26 मुकदमो का आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगा, पैर में गोली मारकर दबोचा; चोरी की बाइक समेत तमंचा, खोखा और कारतूस बरामद पुलिस मुठभेड़ मे 26 मुकदमे का आरोपी धराया
,मीरगंज में शनिवार सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 26 मुकदमे वाले आरोपी को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। बदमाश पुलिस को देखकर फायरिंग कर भागने लगा। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है।पुलिस पर बदमाश ने फायर किया मीरगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। छवनीया नरवा नहर पुलिया पर पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। वह फायर कर भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।जिससे उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। बाइक सवार की पहचान आशीष शुक्ला उर्फ शशिकांत के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाश आशीष को इलाज के लिए सीएचसी मीरगंज भेजा, जहां से उसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।आसपास के जिलों में भी मुकदमे दर्ज बदमाश के पास से चोरी की बाइक, 315 बोर का तमंचा, कारतूस, एक खोखा बरामद किया गया. वहीं मीरगंज थानाध्यक्ष राणाप्रताप यादव ने बताया की अभियुक्त के ऊपर 26 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे जौनपुर समेत आसपास के जिले भदोही, प्रयागराज और जीआरपी कैंट में दर्ज हैं।
