761 total views
कोरोना महामारी में बच्चो को कैसे रखे सुरक्षित तीसरी लहर बच्चो के लिए हो सकती हैं खतरनाक
संवाददाता: नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
आजमगढ़। जहा कॉरोना जैसी भयंकर महामारी के प्रभाव से जूझती नज़र आ रही है जनता और कोरोना के ही मरीजों में ब्लैक फंगस जैसे लक्षण दिखाई दे रहे है जो वाकई में जानलेवा साबित हो रहे है। जिसकी वज़ह से भी अब तक काफी मौते हो चुकी है। वहीं सहर के सिधारी स्थित मऊ रोड पर तिवारीपुर में बच्चो के मशहूर रेनबो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के डा बी.के पटेल ने बताया कि पहली और दूसरी लहर में अब तक बच्चो में ना के बराबर कोरोना और ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोरोना बच्चो को बख्स देगा। जैसा कि कहा जा रहा है कि तीसरी लहर का कहर अभी बाकी है। तीसरी लहर डाल सकती है बच्चो पर प्रभाव इसलिए अभी से हो जाइए सावधान भीड़ भाड़ वाली जगह से बच्चो को रखे दूर, स्वास्थ्यवर्धक आहार का कराए सेवन, मास्क का करे प्रयोग, बच्चो को न ले जाए घर से बाहर, इम्यूनिटी सिस्टम रखे मजबूत, हाइजिन रखे मेनटेन। बाहर से अगर घर का कोई व्यक्ति अंदर आए तो पूरी तरीके से सेनिटाइजेशन कर के ही प्रवेश करे जो मास्क पहन कर आए उसको घर के बाहर ही रखे।
